Shayeri
Wednesday, October 17, 2018
लोग कहते हैं,नफ़रत ख़राब चीज़ है......
तो मोहब्बत ने कौनसा झूला झुलाया है मुझे....
~अखिलेश कुमार
मंजिलों से गुमराह भी कर देते है लोग,
हर किसी से रास्ते पूछना भी ठीक नहीं !
~अखिलेश कुमार
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए...
~अखिलेश कुमार
झुठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
तरक्की के बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती.....
~अखिलेश कुमार
उम्र भर सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम...
मुद्दतों बाद किसी ने समेटा भी तो जलाने के लिये....
~अखिलेश कुमार
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम..!!
न जाने कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है
एक तेरे बात न करने से..
~अखिलेश्ा कुमार
मन्नते और मिन्नते कुछ भी काम नहीं आता..
चले ही जाते हैं वो जिन्हें ....जाना होता है...!!"
~अखिलेश कुमार
आहिस्ता से दी
दस्तक
इश्क ने ज़िन्दगी में,
मैं जीने में इतना मशगूल था जो कुछ सुना ही नहीं।
~अखिलेश कुमार
जिन आँखों में दीप जले थे उन आँखों में पानी है ....
एक लम्हे के ख्वाब की कीमत सारी उम्र चुकानी है ...
~ अखिलेश कुमार
Newer Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)